IPL 2020 CSK vs DC: Kagiso Rabada ने बड़े-बड़ों को पीछे छोड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी

2020-10-17 88

Kagiso Rabada set a new IPL record for the fastest bowler to pick up 50 wickets. The Delhi Capitals bowler who has now picked up a wicket in 23 successive IPL matches, got to the landmark in his 27th match in the tournament on Saturday in Sharjah.Kagiso Rabada got to the 50-wicket mark when he got the big wicket of his South Africa teammate Faf du Plessis for 58 in his second spell against Chennai Super Kings.

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा आइपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम के लिए विनर की भूमिका निभा रहे हैं। रबादा का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और सीएसके के खिलाफ इस लीग के 34वें मुकाबले में भी उन्होंने धारदार गेंदबाजी की। अपनी इस गेंदबाजी के दम पर उन्होंने आइपीएल में इतिहास रच दिया। यही नहीं दिल्ली के लिए 50 विकेट लेने वाले वो पहले ओवरसीज गेंदबाज भी बन गए। रबादा ने जैसे ही सीएसके के बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसि को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया वो इस लीग में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए

#IPL2020 #KagisoRabada #LasithMalinga